सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित - छत्रपति संभाजीनगर के राजन काबरा देशमे टॉपर

GST 4 YOU
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से मई में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसमें महाराष्ट्र से छत्रपति संभाजीनगर के राजन काबरा ने देशभर में टॉप किया है, जबकि मुंबई के मानव शाह ने देशभर तिसरा क्रमांक प्राप्त किया है। राजन ने 600 में से 516 अंक हासिल किए हैं। वहीं कोलकाता की निष्ठा बोथरा देशभर में दूसरे नंबर पर रहीं। उन्हें 503 अंक मिले। मानव शाह को 493 अंक मिले।
     राजन काबरा ने इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा में भी देशभर में टॉप किया था। देश में फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा में किसी एक छात्र के टॉप करने का रिकॉर्ड अब राजन काबरा के नाम दर्ज हो गया है।
    इस साल देशभर से 99,466 छात्र सीए की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 66,943 छात्र सीए ग्रुप I की परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,979 छात्र पास हुए हैं, जो 22.38 प्रतिशत है, जबकि ग्रुप II की परीक्षा में 46,173 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 12,204 यानी 26.43 प्रतिशत पास हुए। इन परिणामों के बाद, 14,247 लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में योग्यता प्राप्त की है।